महिला से मारपीट कर चेन लूटने का आरोपी पकड़ाया, सिरगिट्टी टी आई ने अपने सीएसपी निमेष बरैया का नाम विज्ञप्ति से किया गायब।

बिलासपुर- सिरगिटटी पुलिस द्वारा धुमा रोड में महिला के गले से सोने का लाकेट लूट कर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा पहले महिला को मोटर सायकल से एक्सीडेंट करने का किया प्रयास । महिला द्वारा मना करने पर उनके साथ मारपीट कर गले में पहने हुए सोने का लाकेट लूटकर भाग गया । सिरगिटटी पुलिस की तत्परता से महज 02 घण्टे में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की मशरूका बरामद कर आरोपी को जेल गया । है * ********* मामले में प्रार्थी महेश कुमार गंधर्व द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी मां केजा बाई गंधर्व सब्जी का धंधा तथा सब्जी मण्डी तिफरा में बोझा ढोती है जो प्रति दिन सब्जी मण्डी तिफरा जाकर दोपहर को किसी भी सब्जी गाडी से बैठकर धुमा चौक दुर्गा मंदिर के पास उतर कर घर आती है । जो दिनांक 28.02 2021 को सब्जी मण्डी तिफरा से काम करके दोपहर करीब 03.30 बजे धुमा चौक दुर्गा मंदिर के पास घर जाने को उतरी थी उसी समय एक व्यक्ति बोलने पर संजय रजक गुस्से में आकर मेरी मां के साथ मारपीट करते हुये गले में पहने सोने के लाकेट को छिन कर भाग गया तब मेरी मां फोन से मुझे तथा मेरे भाई मनीष कुमार को घटना के बारे में बतायी थी । बाद में मां को चोट लगने से ईलाज हेतु अस्पताल ले गया था कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई दौरान विवेचना के पीडिता का मुलाहिजा कराया तथा हमराह स्टाफ घटना स्थल में प्रार्थी पिडीता व अन्य गवाहों का कथन लिया उनके बताये अनुसार घटना स्थल का नजरी नक्शा तैयार किया गया । मुखबीर सूचना मिलने पर नामजद आरोपी संजय रजक ऊर्फ गोलू को अभिरक्षा में लेकर घटना के बारे में पुछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा उसका मेमोरण्डम कथन लिया गया जो दिनांक 28.02.2021 के सायं 03.30 बजे करीबन घुमा रोड में श्रीमति केजा बाई के गले से सोने का लाकेट लूटकर अपने कमरा के सिंगार दान के दराज में छिपाकर रखना बताया जिसे आरोपी के बताये अनुसार उसके मकान का तलासी लेकर पंचनामा तैयार किया गया आरोपी के पेश करने पर उक्त लूट की मशरूका को विधिवत जप्त की गई जिसे पीडिता से मशरूका पहचान कराई जो अपना होना बताई मशरूका पहचान पंचनामा तैयार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर सबुत पाये जाने पर दिनांक 02.03 2021 को विधिवत गिरफतार कर सूचना उसके पिता को दी गई तथा प्रकरण में आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर न्यायालय पेश किया गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह , प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप , प्रवीण पाण्डेय , शोभनाथ यादव , आरक्षक सैययद साजिद , मनीष सिंह , तारकेश्वर मिश्रा की अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- हवाई सेवा के कार्यक्रम में नही हुआ प्रोटोकॉल का…
Cresta Posts Box by CP