बिलासपुर- हवाई सेवा के कार्यक्रम में नही हुआ प्रोटोकॉल का पालन तो जिला कांग्रेस कामेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय पांडे ने ये मुद्दा प्रभारी मंन्त्री ताम्रध्वज साहू के सामने उठाया विजय पांडे ने मंच में चढ़कर इस पर विरोध दर्ज कराया कि शहर विधायक शैलेष पांडे और बिलासपुर के मेयर को मंच से बोलने की अनुमति नही मिली महापौर और विधायक के नाम काटने के पीछे प्रतिनियुक्ति में बैठे गुरुजी सौरभ सक्सेना का खेल बताया जा रहा है सौरभ सक्सेना उसी का नाम लेता है जो उसको इशारा करता है
सौरभ सक्सेना पेश से शिक्षक है स्कूल में पढ़ाना लिखाना छोड़ कर रेडक्रास में दावा बेच रहे है सौरभ सक्सेना के खिलाफ शिक्षा संचालनालय ने हटाने के आदेश दिए है लेकिन सौरभ सक्सेना पर डीईओ ने कार्यवाई नही की है वो भी अपने अधिकारी का आदेश खोज रहे है