बिलासपुर- किसान नेता विनय शुक्ला ने रायपुर कांग्रेस भवन पहुंचकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को नए साल और नगरीय निकाय में कांग्रेस को मिली सफलता के लिए बधाई दी । दोनो ही नेताओ ने कार्यकर्ताओं को इसका श्रेय दिया है कहा कि शहर से लेकर गांव तक के कार्यकर्ता ने इसमे अपना योगदान दिया। और जनता सरकार के कामकाज पर विश्वास जताया है। किसान नेता विनय शुक्ला ने कहा कि सरकार और संगठन दोनो जनता के विश्वास में खरे उतरे है।भूपेश सरकार के प्रति लोगो ने भरोसा दिखाया है,सरकार किसान से लेकर हर वर्ग के बारे में सोचा है ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सरकार मजबूती दी है। केंद्र सरकार राज्य को उसके हक की राशि नही दे रही जिसके कारण राज्य की जनता को परेशानी हो रही है।