बिलासपुर- भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड 29 से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की सहमति से बीजेपी के लिए राजेश रजक को प्रत्याशी बनाया है। शेख गप्फार के निधन के बाद संजय गांधी वार्ड रिक्त हुआ है कांग्रेस ने स्वर्गीय शेख गप्फार के छोटे भाई शेख असलम को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसका नामांकन भी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय पांडे के नेतृत्व नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन रैली में महापौर रामशरण यादव अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ,सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक , सभापति शेख नजरुदीन, ऋषि पांडे,राजेश पांडे सहित सभी पार्षद नामांकन रैली में शामिल हुए । शहर अध्यक्ष ने प्रचंड मतों से जीत का दावा किया है।कहा कि जनता शेख गप्फार के कामो के कारण रिकार्ड मतों से शेख असलम को जिताएगी। इधर बीजेपी ने रजक समाज को प्रतिनिधित्व दिया है ।दोनो ही पार्टी के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का चुनाव है कांग्रेस शेख गप्फार की छवि पर स्वस्त है तो बीजेपी को उम्मीद है कि नए चेहरे को जनता और कर्मठ कार्यकर्ता को हाथों हाथ लगी जमीन के कार्यकर्ता को टिकट मिलने से पार्टी और वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है।ये चुनाव पूर्व मंत्री के लिए भी महत्वपूर्ण है अपनी खोई हुई ताकत को पाने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे फिर उनको पार्टी में अपनी छवि दिखाने का मौका मिला है इसलिए भी वार्ड27 का चुनाव अमर के लिए व्यक्तिगत रूप से और पार्टी के लिए खास है।

