एक लाख से ज्यादा की बाइक में घूमने वाला चोर ,चोरी के माल के साथ कुदुदंड से गिरफ्तार,सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाई।

बिलासपुर-थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा चोरी के अज्ञात आरोपी का पतासाजी कर किया गया गिरफ्तार।,
आरोपी के कब्जे से चोरी की 07 नग स्टील के नल की टोटी, 16 नग पीतल के दरवाजे की कुंडी , 24 नग पीतल की पुरानी सीटकीनी, 05 नग हैंडल पीतल का, 05 नग दरवाजा स्टॉप सपोर्टर , चोरी में प्रयुक्त एवेंजर मोटरसाइकिल कीमती ₹100000 को किया गया जप्त
प्रकरण में चोरी किए गए सामान एवं चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत ₹110000 से अधिक हैआरोपी _दुर्गेश यादव उर्फ बबलू पिता छविलाल उम्र 30 वर्ष कुदुदंड एसबीटी कॉलेज के पास थाना सिविल लाइन आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल। प्रार्थी समीर राय पिता बी राय पता अभिलाषा परिसर तिफरा थाना सिरगिट्टी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दोपहर के समय उनके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने नल की टोटी ,दरवाजे की सीटकिनी एवं अन्य सामान चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया उक्त जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर सेंदेही के मिलने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई संदेही दुर्गेश यादव उर्फ बबलू पिता छबीलाल निवासी कुदुदंड को जो घटनास्थल के कुछ दूरी पर झाड़ियों में छुपा हुआ था को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया संदेही प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को गुमराह करता रहा सख्ती से पूछताछ करने पर संदेही द्वारा चोरी का अपराध करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से प्रार्थी के घर से चोरी हुए सामान तथा चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवेंजर कीमती लगभग ₹100000जप्त किया गया पुलिस द्वारा जप्त किए गए सामान ,एवं मोटरसाइकिल का मूल्य लगभग ₹110000 से अधिक है उक्त आरोपी द्वारा चोरी का अपराध करना पाए जाने से उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट पेश किया गया । कार्यवाही में फैजुल होदा शाह , प्रधान आरक्षक अनिल साहू, देव मून सिंह , मनोज राजपूत आरक्षक , मिथिलेश सोनी , कमलेश शर्मा, की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
मुख्यमंत्री के निर्देश पर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी…
Cresta Posts Box by CP