हवाई सेवा शुरू होने से बिलासपुर के विकास को मिलेगी गति ,सांसद अरुण साव

बिलासपुर। भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत् आगामी 1 मार्च को चकरभाठा से शुरू होने वाली हवाई सेवा को लेकर सांसद अरुण साव ने गुरुवार को केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री से दिल्ली में मुलाकात की।

समूचे बिलासपुर संभाग की जनता बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट चकरभाठा से हवाई सेवा प्रारंभ करने की मांग लंबे समय से कर रही थी। सांसद निर्वाचित होने के बाद श्री साव लगातार इस दिशा में प्रयास कर रहे थे। उन्होंने इस मुद्दे को बार-बार लोकसभा में उठाया और विभागीय मंत्री व अधिकारियों के निरंतर संपर्क में रहे। नतीजतन भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय ने उड़ान योजना के तहत् बिलासपुर-प्रयागराज-दिल्ली और बिलासपुर-जबलपुर-दिल्ली के लिए एयरपोर्ट चकरभाठा से 1 मार्च से हवाई सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की। घोषणानुरुप शुभारंभ समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी सिलसिले में साव ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से भेंट की। आगामी 1 मार्च को एयरपोर्ट चकरभाठा से प्रयागराज, दिल्ली के लिए अपरान्ह 3.45 बजे पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी। इसके बाद अपरान्ह 4.30 बजे चकरभाठा से जबलपुर, दिल्ली के लिए दूसरी फ्लाइट रवाना होगी। यह क्षेत्रवासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा, जब बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी। इससे बिलासपुर के विकास को नई उड़ान मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर--व्यापारी संगठनों द्वारा 26 फरवरी को जीएसटी के सरलीकरण की…
Cresta Posts Box by CP