बिलासपुर–व्यापारी संगठनों द्वारा 26 फरवरी को जीएसटी के सरलीकरण की मांग को लेकर एक दिवसीय भरतबन्द का आव्हान किया था , बिलासपुर व्यापारी संघ ने नेहरू चौक में धरना–प्रदर्शन किया ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ ग्रामीण ) ने नेहरू चौक पहुंचकर बिलासपुर बन्द का समर्थन करते हुए कांग्रेसजन धरना प्रदर्शन में शामिल हुए । ज़िला शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की क्रियाकलाप से सभी वर्ग परेशान है ,किसान, मजदूर ,नौकरी पेशा हो या व्यापारी वर्ग हो ,केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू कर व्यापारियों को प्रताड़ित कर रही है ,जीएसटी के नियम अव्यवहारिक है जिससे छोटे,मंझले, बड़े व्यापारियों की दिक्कतें हो रही है ,समय मे जीएसटी न भरने वालो को सजा की धमकी दी जा रही है ,अफ़सरवाद हावी हो रहा है ,व्यापारी व्यवसाय करे कि जीएसटी के अव्यवहारिक व्यवस्था से जूझे ,व्यापारी समझ नही पा रहा है ,प्रमोद नायक ने कहा व्यपारियो के हित में सरलीकरण करने की कांग्रेस मांग करती है । ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हदबड़ी में जीएसटी लागू कर दी ,उसके व्यवहारिक पक्ष पर ध्यान नही दिया ,जबकि जीएसटी लागू करने से पहले व्यापारी संगठनों से बातचीत करना था,ताकि व्यापारी इस बात से अवगत करा सकते थे कि जीएसटी से कहाँ कहाँ और क्या क्या दिक्कत होगी पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अहंकार में इतनी चूर है कि किसी से बात करने के लिए तैयार नही है ,जीएसटी में अभी तक 400 बार संशोधन हो चुका है पर व्यपारियो की समस्या पूर्ववत बनी हुई है ,केंद्र सरकार जानबूझकर व्यपारियो को प्रताड़ित करने का काम कर रही है , सरकार को जीएसटी को व्यवहारिक अरु सरलीकरण करना की मांग करते है । धरना स्थल पर शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, प्रदेश सचिव महेश दुबे, ऋषि पांडेय, देवेंद्र सिंह,अशोक भंडारी,तृप्ति चन्दा, जावेद मेमन,दिलीप पाटील,अनिल गुलहरे, राजीव अग्रवल,चित्रकान्त श्रीवास,सुनील पांडेय,गणेश सोनवानी,कमल गुप्ता, शिशिर कश्यप,नवीन मौर्य आदि उपस्थित थे ।
