राजस्व मामले में पुलिस को पहले जांच करना चाहिए फिर मामला दर्ज कराना चाहिए ,झूठी रिपोर्ट से आम आदमी होता है परेशान प्रभारी मंत्री।

बिलासपुर- रायपुर से कोरबा जाते वक्त बिलासपुर में कुछ देर के लिए रूके प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा की राजस्व मामले में कई लोग झूठी रिपोर्ट लिखा देता है । इसलिए पुलिस को राजस्व मामले में जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कराना चाहिए । ऐसे मामले में राजस्व अधिकारियों से जानकारी लेनी चाहिए उसके बाद अगर तथ्य मिलते है तो कार्यवाई करनी चाहिए अन्यथा इस तरह की पुलिस की कार्यवाई से आम आदमी परेशान होता है। पुलिस और राजस्व की अलग अलग व्यवस्था है ।राजस्व का काम पुलिस नही कर सकती अगर किसी मामले में कोई जानकारी चाहिए तो उसे राजस्व अधिकारियों से ले सकते है।अगर किसी मामले को तहसीलदार खारिज करता है तो उसके ऊपर कलेक्टर कमिश्नर तक अधिकारी बैठे है उनके पास अपील की जा सकती है। राजस्व मंत्री ने इसके साथ ही बताया कि राजस्व विभाग में जल्द भर्ती भी की जाएगी 306 पटवारी की जल्द भर्ती की जाएगी। अभी प्रमोशन से पद भरे गए है जो खाली उस पर भी भर्ती होगी ताकि लोगो काम जल्द से जल्द किया जा सके। विधायक विवाद मामले में कहा कि इसमे पुलिस और संगठन अपना काम कर रहा है। एक सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री ने कहा कि पारिजात कैसल की जमीन के मामले में जानकारी नही है फिर भी एसडीएम को मामले में कार्यवाई के लिए कहेंगे ,अवैध रेत घाट के मामले में भी एसडीएम को निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री के स्वागत में महापौर रमाशरण यादव, अशोक अग्रवाल, सहित कई कांग्रेस नेता पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर—ग्राम पंचायत बैमा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की तीन…
Cresta Posts Box by CP