छठ पूजा की तैयारी हेतु समिति के साथ प्रशासन की बैठक सम्पन्न,कोविड गाइड लाइन का होगा पालन।

बिलासपुर-छठ घाट तोरवा में छठ पूजा के आयोजन हेतु गठित छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन जिसमें प्रमुख रूप से नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी, एसडीएम बिलासपुर पुलक भट्टाचार्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। समिति की ओर से समिति के सचिव अभय नारायण राय ने बैठक के एजेण्डें की जानकारी दी, समिति के अध्यक्ष प्रवीण झा ने प्रत्येक वर्ष नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, विद्युत मण्डल, नगर सेना, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का विवरण दिया, इस वर्ष के कार्यों पर प्रकाश डाला एवं सहयोग की अपेक्षा की।
स्मिति के संरक्षक एस.पी.सिंह ने छठ घाट के निर्माण से लेकर छठ घाट की वर्तमान स्थिति से अधिकारियों की अवगत कराया एवं अधिकारियों से अपेक्षा की कि बिलासपुर का यह छठ घाट जिसका नाम प्रदेश एवं देश में है, उसकी गरिमा बनाये रखने हेतु सभी लोग सहयोग करे, मां अरपा की स्वच्छता एवं शुद्धता को लेकर होने वाली महाआरती में प्रशासन एवं जनता शामिल हो।
नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर निगम बिलासपुर पूरा सहयोग प्रदान करेगा, हमारे अधिकारी समिति के साथ मिलकर दिन-रात प्रत्येक कार्य में सहभागिता करेंगे, उन्होंने बताया कि महापौर एवं विधायक ने भी मुझे अवगत कराया है कि समय सीमा में छठ घाट का कार्य पूर्ण किया जाये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं घाट पर पूरी तरह से सीसी टीवी कैमरे से नजर रखने की बात कही। आयुक्त नगर निगम ने अपनी सहमति दी कि नगर निगम की ओर से लाईट एवं कैमरे की व्यवस्था की जायेगी।
एसडीएम बिलासपुर पुलक भट्टाचार्य ने समिति से निवेदन किया कि कोरोना गाईडलाईन का पूरी तरह से पालन किया जाये, आयोजन में अनावश्यक लोगों की भीड़ ना हो, उत्सव, मेला या दुकानों की अनुमति ना दी जावे, समिति को पूरी तरह से प्रशासनिक सहयोग मिलेगा, नगर सेना की ओर से फायर बिग्रेड एवं जीवनरक्षक गार्ड (गोताखोर) उपस्थित रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाईल मेडिकल यूनिट डॉक्टर एवं स्टॉफ सहित पूरे समय उपलब्ध रहेंगे। वहीं लोक निर्माण विभाग गुरूनानक चौक से लेकर छठ घाट पुल तक सड़क मरम्मत का कार्य पूर्ण करेंगे, जिससे पैदल यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। वहीं पार्किंग व्यवस्था को लेकर यातायात विभाग के अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रैफिक डायवर्शन पूजा के दिन किये जाने की बात कही। फटाखों को लेकर शासन के गाईडलाईन का पालन करने की सहमति समिति ने दी।
प्रशासन की ओर से डीएसपी ट्रैफिक संजय साहू, सीएसपी कोतवाली स्नेहशील साहू, नगर सेना कमांडेंट वर्मा जी, नगर निगम के उपायुक्त खजांची कुम्हार, गोपाल सिंह, टीआई परवेश सिंह, टीआई सुखनंदन पटेल सहित निगम के राजकिशोरनगर जोन के सभी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा समिति की ओर से  संरक्षक एच.पी.एस.चौहान, एस.के.सिंह, व्ही.एन.झा, विनोद सिंह, अशोक झा, लव कुमार ओझा, आर.पी.सिंह, ए.के.कण्ठ, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र दास, गणेश गिरी, रामप्रताप सिंह, विजय ओझा, मुन्ना सिंह, सुधीर झा, हरीशंकर कुशवाहा, अर्जुन सिंह, सपना सराफ, विनोद सिन्हा, रौशन सिंह, प्रशांत सिंह, रामसखा चौधरी, पी.सी.झा, अमित सिंह, दिलीप चौधरी, धनंजय झा, ए.के.सिंह, गोपाल सिंह, सी.एम.सिंह, गणनाथ मिश्रा, डॉ.कुमुद रंजन सिंह, चन्द्रकिशोर प्रसाद, जितेन्द्र ठाकुर, अजीत पण्डित, राजीव गिरी, सी.पी.साहू, महेश झा, बृजराज सिंह, मुकेश झा, एच.ओ.दुबे, पी.एन.सिंह, सी.पी.सिंह, बी.बी.तिवारी, कन्हैया चौधरी, वी.के.मिश्रा, शिवप्रसाद आगरे, राम गोस्वामी, संजय शर्मा, विरेन्द्र तिवारी, कमलेश सिंह, विजय दुबे, ललितेश्वर सिंह, गौरव शर्मा, अमरकांत तिवारी, अनमोल झा, अनुप श्रीवास, अनिकेत सिंह, रविन्द्र कुशवाहा, धीरज झा, सतीश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रंजीत ठाकुर, रूपेश कुशवाहा, रंजीत सिंह, वहीं उपस्थित थे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए छठ पूजा समिति के सचिव अभय नारायण राय ने बताया कि छठ घाट की साफ-सफाई का काम लगभग पूरा कर लिया गया है, 8 नवम्बर 2021 को माता अरपा की महाआरती से पूजा प्रारम्भ होगी, 10 नवम्बर 2021 को संध्या का अर्घ एवं 11 नवम्बर गुरूवार को सुबह का अर्घ देकर पूजा सम्पन्न होगी। महाआरती में शहर के गणमान्य नागरिक, जन प्रतिनिधि उपस्थित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- सिरगिट्टी पुलिस ने बड़ी चोरी का खुलासा किया है…
Cresta Posts Box by CP