लूट के आरोपी चार आरोपी पकडाए, रतनपुर पुलिस की सक्रियता से पकड़े गए लुटेरे ,घातक हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार।

बिलासपुर- रात करीबन दो बजे बिलासपुर से अपने ग्राम उमरमरा थाना कोटा जा रहे मुकेश राज , रूपेश कुमार गोंड को भैंसाझार के पास वाहन कार क्र . CG 10 AY 0992 सवार 04 अज्ञात युवकों द्वारा तलवार / चाकू दिखलाकर मारपीट कर नगदी रकम 8000 रू . , मोबाईल तथा अन्य सामान लूट लिये थे , उक्त मामले में प्रार्थी मुकेश राज की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध क्र . 551 / 21 धारा- 394 , 506 , 34 भादवि / 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । उसी दिन सकरी थाना क्षेत्र में भी कार सवार अज्ञात युवकों द्वारा पिकअप वाहन को रोक कर नगदी रकम एवं मोबाईल की लूटपाट की गई थी , लूटपाट की घटनाओं को पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देश दिये गये थे , जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा आशीष अरोरा की निर्देशन में थाना प्रभारी रतनपुर- हरविंदर सिंह द्वारा टीम गठित कर त्वरित पतासाजी कर आरोपियों को गिरफतार कर आरोपियों से थाना रतनपुर एवं थाना सकरी के अपराध में प्रयुक्त कार , 02 नग धारदार तलवार चाकू , नगदी रकम , मोबाईल घड़ी कपड़ा एवं कागजात कुल कीमती लाख 50 हजार रू . को जप्त कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया , गिरफ्तार आरोपियों में आकाश सूर्यवंशी पिता राजेन्द्र सूर्यवंशी थाना सरकंडा का आदतन अपराधी है , जिसके खिलाफ पहले भी चोरी व मारपीट के कई मामले सरकंडा थाना में दर्ज है । दीवाली के एक दिन पूर्व ही कोई लूट के दो मामलों का 24 घंटे के अंदर पर्दाफास कर आरोपियों को गिरफतार करने की कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक हरविंदर सिंह , थाना प्रभारी सरकंडा परिवेश तिवारी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक हेमंत सिंह , हेमंत आदित्य , प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार यादव , आरक्षक रामलाल सोनवानी , बलवीर सिंह , दीपक मरावी का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- मुख्यमंत्री निवास में गोवर्धन पूजा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…
Cresta Posts Box by CP