
बिलासपुर – राज्य शासन ने राज्य प्रसाशनिक के दस अधिकारियो का तबादला आदेश जारी है जिसमे बिलासपुर नगर निगम के कमिश्नर भी प्रभावित हुए है पिछले दिनों बिलासपुर दौरे में आये स्वास्थ मंन्त्री टी एस सिंहदेव ने नगर निगम कमिश्नर को दाऊ टू कहा कर बुलाया था इसी समय साफ हो गया था था कि स्वास्थ मंन्त्री निगम आयुक्त को अपनी ओर खीचना चाहते है और दस दिन बाद आखिरकार नगर निगम आयुक्त का तबादला अम्बिकापुर हो गया और अम्बिकापुर के संयुक्त कलेक्टर को बिलासपुर नगर निगम का कमिश्नर बनाया है