
बिलासपुर- पुराना बस स्टैंड में किए कांग्रेस भवन के लिए जमीन मांगने पर बीजेपी के आपत्ति पर पीसीसी के प्रदेश प्रभारी संगठन मंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि की बीजेपी नेता छोटी राजनीति करके पार्टी में अपना नंबर बढ़ाना चाहते है इसलिए इसतरह की आपत्ति कर रहे है पुराने कांग्रेस भवन के पास की जमीन में वास्तु दोष था इसलिए नए भवन के लिए विधिवत आवेदन किया गया है बीजेपी को आज उस स्थान की चिंता हो रही है आपत्ति कर रही है जब बीजेपी ने वंहा शराब दुकान खोली तो चिंता नही हुई फिर हम तो कांग्रेस भवन के लिए जमीन मांग रहे है आपति का निराकरण होना चाहिए
