बिलासपुर-सर्व अदिववासी समाज के चुनाव को लेकर नया रायपुर में बैठक की गई बैठक चुनाव को ले समाज मे एक राय नही होने के कारण चुनाव को स्थगित कर दिया गया है हालांकि एक धड़े ने सोहन पोटाई को अध्यक्ष, बी एस रावटे को कार्यवाहक अध्यक्ष और नवल मंडावी, को महामंत्री ,युवा प्रकोष्ठ के सुभाष परते को अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई लेकिन चुनाव अधिकारी अकबर राम कोर्राम ने विवाद को देखते हुए चुनाव को स्थगित कर दिया है जल्द चुनाव की नई तारीख घोषित की जाएगी