बिलासपुर-इस बार लोकल कुम्हारों से मिट्टी के गणेश खरीदे स्थानीय कुम्हारों से गणेश खरीदने से उनको आर्थिक मदद के साथ आप उनके रोजगार को बढ़ावा देंगे छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति को मदद मिलेगी। अगर गणेश दस बारह दिन नही बैठा सकते तो दो दिन का गणेश बैठाए ।नही बैठाते है तो भी बैठाते है किसी को भेट दे इससे कम कम कुम्हारों को राहत मिलेगी स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे और बढ़ेंगे । दूसरे प्रदेश में लोग स्थानीय कुंभकारों से ही खरीदी करतेहै। स्थानीय स्तर पर कुम्हारों की मूर्ति सस्ती और अच्छी भी रहती है जबकी बाहर से आने वाले मूर्ति महंगी रहती है।इसको बेचने वाले केवल मुनाफ़ाखोर रहते है।जबकि स्थानीय स्तर पर मूर्ति बेचने वेले कुम्हार रहते है जो सीधे तौर फायदा कमाते है कोई दलाल या बिचौलिया के कारण बाहर से आने वाली मूर्ति जबरिया महंगी बिकती है।इसलिए जाला झाड़ु डॉट कॉम आपसे निवेदन करता है कि स्थानीय कुम्हारों द्वारा निर्मित गणेश की मूर्ति खरीद कर आप उनकी और अपनी मदद करें जनहित में जारी।