बिलासपुर- हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने स्पाइसजेट एयरलाइंस की टीम से मुलाकात कर दिल्ली जयपुर अहमदाबाद मुंबई कोलकाता और हैदराबाद फ्लाइट संचालित करने की मांग की और कहा इन सभी सेक्टर में उड़ान चालू करने पर पर्याप्त यात्री उन्हें मिलेंगे
गौरतलब है कि स्पाइसजेट एयरलाइंस की एक टीम मार्च के महीने में बिलासपुर आई थी परंतु उस समय एप्रन का साइज स्पाइसजेट के बंबाडियर क्यू 400 विमान के हिसाब से छोटा था जिसे अब सुधार कर पर्याप्त बड़ा कर दिया गया है
अब बिलासपुर एयरपोर्ट पर एक ही समय में दो विमान खड़े हो सकते हैं
आज स्पाइसजेट की टीम मार्केट सर्वे के हिसाब से सभी जगहों पर उड़ान की संभावनाओं का अध्ययन कर रही है
टीम के वरिष्ठ संजय श्रीवास्तव और उनके साथी अनिल मोदी ने चर्चा में बताया कि बिलासपुर से दिल्ली तो सर्वे की बहुत आवश्यकता नहीं है यहां से पर्याप्त यात्री मौजूद हैं
साथ ही अन्य सेक्टर के लिए हम मार्केट सर्वे कर रहे हैं
संघर्ष समिति को उन्होंने यह आश्वासन दिया के बिलासपुर से नई उड़ानों की बहुत संभावनाएं हैं और और हमारी कंपनी उचित समय पर उचित मार्गों पर यहां flight प्रारंभ करने इच्छुक है
स्पाइसजेट के लोगों से जिन लोगों ने मुलाकात की वह सुदीप श्रीवास्तव महेश दुबे देवेंद्र सिंह बद्री यादव समीर अहमद राघवेंद्र सिंह अर्जित तिवारी राकेश शर्मा मनोज तिवारी केशव गोरख मनोज श्रीवास रघुराज सिंह सुशांत शुक्ला इन सभी सदस्यों ने उनसे मुलाकात की

