बाईक चोर गिरोह पकडाया ,चार बाइक जप्त, अब सरकण्डा पुलिस वाहन मालिक को खोज रही।

बिलासपुर- मोटर सायकल चोर गिरोह पकड़ाया नाबालिग सहित सहित तीन चोर गिरफ्तार । • अलग अलग स्थानों से चोरी किये हुए कुल चार नग मोटर सायकल कुल कीमत करीब 1,50,000 जप्त आरोपी नितेश देवांगन पिता विजय उर्फ देवचंद देवांगन उम्र 18 वर्ष 03 माह निवासी अशोक नगर मुरूम खदान सरकंडा , निखिल भारती पिता राजेश भारती उम्र 19 वर्ष निवासी अशोक नगर मुरूम खदान थाना सरकंडा , एक विधि से संघर्षरत बालक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश देकर अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही किये जाने के संबंध में निर्देश दिये हैं जिसके परिपालन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रह कर गैर कानूनी कार्य करने वाले लोगों का पतासाजी कराया गया जिसमें पुलिस को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक मोटर सायकल में सवार होकर चोरी की मोटर सायकल बिकी करने के लिये बहतराई चौक सरकंडा में घुम रहे हैं , मुखबीर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया , नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती निमिषा पाण्डेय को अवगत कराकर कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा टीम बनाकर बहतराई चौक में घेराबंदी कर नितेश देवांगन निखिल भारती एवं एक विधि से संघर्षरत् बालक को घेरा बंदी कर मो 0 सा 0 बजाज बाक्सर कमांक सीजी 11 बी 5167 के साथ पकड़ा गया पुछताछ पर उक्त वाहन को दिनांक 18.08.2021 को हाउसिंग बोर्ड कालोनी खमतराई से चोरी करना बताये तथा तीनों मिल कर पूर्व में भी अलग अलग स्थानों से कुल चार मोटर सायकल चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखना बताये आरोपियों के पास से कुल चार मोटर सायकल जिसकी कुल कीमत करीब 1,50,000 रूपये है विधिवत जप्त किया गया है , आरोपियों के पास मिली एस्प्लेण्डर क . सी.जी. 12 बी 5164 जो प्रार्थी पंचराम केंवट निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी खमतराई की थी 10.08.2021 को चोरी किया गया था जिसमें अप.क. 1088/21 धारा 379 भावि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था , इसके अतिरिक्त आरोपियों के पास से दो पल्सर मोटर सायकल जिसमें नंबर प्लेट आरोपियों द्वारा निकाल दिया गया है जिसके वाहन मालिक की तलाश की जा रही है उक्त दोनों पल्सर मोटर सायकल को तीनों आरोपियों से धारा 41 ( 1-4 ) जाफौ / 379 भादवि के तहत जप्त किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक परिवेश तिवारी , उप निरी . बी.आर. सिंह , उप निरी . सुमेन्द्र खरे , सउनि हेमंत आदित्य , आर . बलवीर सिंह , विवेक राय , प्रमोद सिंह , भागवत चंद्राकर , अविनाश कश्य लगन खाण्डेकर की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
प्रदेश में ’राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’…
Cresta Posts Box by CP