बिलासपुर -13 जुआ एक्ट . बिलासपुर के 07 रसुखदार जुवाडियान पीपरतराई स्थित ग्वालानी फार्म हाऊस में जुआ खेलते पकड़े गये जुवाडियानों से नगदी जुमला 412700 रू . एवं 52 पत्ती तास एक इनोवा कार , चार नग एड्रायड , उनग मोबाईल जप्त * थाना सिविल लाईन एवं कोटा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई पकड़े गए जुआरियो में – रमेश कुमार अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल उम्र 65 साल निवासी अग्रसेन चौक थाना सिविल लाईन मनोरंजन कुमार प्रसाद पिता देवकी प्रसाद उम्र 51 साल निवासी तोरवा , जसपाल मूलचंदानी पिता हेमंत दास उम्र 56 साल निवासी हेमूनगर तोरवा , संजय अग्रवाल पिता मोहन लाल उम्र 50 साल निवासी ईमलीपारा थाना सिविल लाईन ,श्रवण अग्रवाल पिता कृष्ण कुमार उम्र 48 साल निवासी ब्यापार बिहार थाना तारबाहर ,रामचंद कुकरेजा पिता धानूमल उम्र 66 साल निवासी विद्यानगर थाना तारबाहर , सत्तबी कलानिया पिता बासुभाई कलानिया दम्र 56 साल निवासी पीपरतराई अग्रवाल फार्महाऊस कोटा में गिरफ्तारी की गई। पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिले में चल रहे अवैध मादक पदार्थ शराब , जुआ , सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिये गये , जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाईन एवं थाना प्रभारी कोटा की संयुक्त टीम द्वारा ग्वालानी के फार्महाउस पिपरतराई में रेड किया उपरोक्त जुवाडियान 52 पत्ती तास से कटपत्ती नामक जुआ रूपयों पैसों की हार जीत का दाव लगाते मिला आरोपियों के पास व फड़ से जुमला 4,12,700 रू . एवं 52 पत्ती तास तथा घटना स्थल से एक नग चटाई , चार नग एड्रायड एवं पांच नग मोबाईल , एक इनोवा कार सीजी 10 एनसी 4488 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनिप रात्रे थाना प्रभारी सिविल लाईन एवं उनकी टीम प्र.आर . निर्मल घोष , प्रआर . मोहन आर . संजीव जांगड़े आर . देवेन्द्र दुवे आर . अविनाश पाण्डेय , थाना कोटा से उप निरी . दिनेश चन्दा थाना प्रभारी कोटा एवं टीम सउनि ओंकार बंजारे सउनि मेला राम कठौतिया आर मिथलेश सोनवानी , आर . संजय श्याम का विशेष योगदान रहा ।

