बिलासपुर- बाबा लगातार कुछ न कुछ बयान दे रहे है, इससे कंही न कंही कांग्रेस विवाद में आ रही है।बीजेपी को हवा देने का मौका मिल रहा है ।बृहस्पति सिंह पर बाबा गरम है।खेद को पर्याप्त नही मान रहे ।इस मामले में भी बीजेपी के रामविचार जैसे नेता जो कागज और पार्टी की मेहरबानी पर जिंदा है ऐसे गैर ज़मीनी नेता को कुछ दिन मीडिया में छाने का मौका मिल गया ,सवाल ये है कि आखिर बाबा को करेंट कौन दे रहा जिसके कारण मंन्त्री चुप रहने का नाम नही ले रहे ।कंही कोई करेंट तो है जो बाबा को लगातार चार्ज कर रहा है ,बाबा ने कुछ तो तय कर लिया है जिसकी वजह से कभी रायपुर तो कभी दिल्ली से बयानबाजी कर माहौल को गरम रख रहे है।क्या बाबा की आग की आंच वंहा पहुंच गई ।लगता तो यही है ये आंच वो जंहा दोनो जगह पहुंचाना चाहते है पहुंच रही है ।तूफान की भूमिका बनाने में लगातार काम रहे है।क्योंकि एमपी का एक तूफान पिछले दिनों छत्तीसगढ़ आया शांति से चला गया । लोगो को पच नही रहा है आखिर ये तूफान बिना बोले बताए शांति से कैसे चले गया ।ये उनकी तासीर से मेल नही खाता ठाकुर साहब सत्ता पुराने सेंटर फारवर्ड है उनको पता किस खिलाड़ी को कब पास देना है। लेकिन रायपुर दौरे में उन्होंने किसको पास दिया ये अभी गर्भ में है।इसलिए उनकी खामोशी सवाल खड़ा कर गई,जिन लोगो के साथ कानाफुसी हुई अब कहानी उनके तक ही है। लेकिन रेड कार्पेट के नीचे हलचल जरूर मच रही ये हलचल किसी भी रंग की हो सकती है। इससे शायद गले की खिचखिच का भी इलाज हो जाएगा।

