बिलासपुर एयरपोर्ट से दिल्ली , कोलकाता , हैदराबाद और मुंबई की सीधी हवाई सेवा प्रारंम्भ करने की मांग, हवाई सुविधा संघर्ष समिति ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र।

बिलासपुर- करीब 30 वर्ष पहले आपके पिता स्व . माधव राव सिंधिया भी कार्य कर चुके है । स्व . माधव राव जी का बिलासपुर से बड़ा लगाव था , और उन्होंने भारत का रेल मंत्री रहते हुये बिलासपुर रेल्वे स्टेशन की नई बिल्डिंग और महानदी / अमरकंटक एक्सप्रेस जैसी नई एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत भी यहा से कराई थी । छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश से अलग हुआ राज्य है अतः हम यह उम्मीद करते है कि यहा के प्रति आपकी संवेदनशीलता मध्यप्रदेश के जैसी ही होगी । वर्तमान में बिलासपुर एयरपोर्ट जोकि इसी साल एक मार्च से उसी वीएफआर श्रेणी के तहत उड़ानों का संचालन कर रहा है , में अतिरिक्त उड़ानों की बड़ी सम्भावना है । फिलहाल यहा से सप्ताह में चार दिन बिलासपुर – दिल्ली व्हाया जबलपुर और सप्ताह में चार दिन बिलासपुर – दिल्ली व्हाया प्रयागराज उड़ान का संचालन अलायंस एयर एटीआर 72 विमान से कर रही है । कोरोना काल होने के बावजूद जून 2021 में 2334 यात्रियों बिलासपुर एयरपोर्ट से सफर किया है । यहा से निम्न स्थलों पर उड़ान की विशेष आवश्यक्ता है । 1. बिलासपुर से दिल्ली सीधी विमान सेवा सुबह के समय 2. बिलासपुर से मुंबई व्हाया भोपाल की हवाई सेवा अपिलीवास्तव हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति बिलासपुर। दिनांक 2/2 3. इन्दौर से बिलासपुर होकर कोलकाता की हवाई सेवा 4. बिलासपुर से हैदराबाद होकर बैंगलोर की हवाई सेवा उपरोक्त हवाई मार्गों को उड़ान 4.1 योजना में शामिल किये जाने की मांग की गई थी परन्तु उन्हें उड़ान 4.1 योजना में शामिल नहीं किया गया । बिलासपुर एयरपोर्ट से एटीआर 72 और बम्बाडियर क्यू 400 विमान अभी संचालित हो सकते है । इस एयरपोर्ट को आईएफआर ( नाईट लैडिंग ) और बड़े विमानों के लायक 4 सी श्रेणी में उन्नयन करने के लिये भी आवश्यक धनराशि स्वीकृत किये जाने की आवश्यकता है । हालाकि वर्तमान में ही बिलासपुर से सभी महानगरों तक उड़ाने दिन के समय एटीआर 72 और बम्बाडियर क्यू 400 विमानों से संचालित हो सकती है । आज आपके नागरिक उड्डयन मंत्री होने से हमें यह अपेक्षा बढ़ गई है कि बिलासपुर से जंहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का हाई कोर्ट और केन्द्र सरकार के कोयला , पॉवर और रेल्वे के मुख्यालय या संस्थान स्थापित है , हम उम्मीद करते है कि बिलासपुर से देश के चारों दिशाओं में हवाई सम्पर्क स्थापित करने की आवश्यक पहल आपके द्वारा की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर -पेंन्ड्रा अमरकंटक क्षेत्र में अधिक वर्षा होने के कारण…
Cresta Posts Box by CP