बिलासपुर-एसीबी ने दो रिश्वतखोर को पकड़ा है एक लोक शिक्षण कार्यालय का संयुक्त संचालक निर्मल कुमार अग्रवाल और दूसरा रिश्वतखोर रामरथ बंजारे है रामरथ बंजारे बिलाईगढ़ बीईओ कार्यलय में बाबू है जिसने जीपीएफ का पैसा निकालने केलिए 2 लाख 35 हजार की मांग की थी ।जिसकी पहली किश्त 15 हजार लेते बाबू रामरथ बंजारे पकड़ा गया ,वंही लोक शिक्षण कार्यालय रायपुर में पदस्थ अधिकारी संयुक्त संचालक निर्मल कुमार अग्रवाल 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया ,दोनो रिश्वतखोर को न्यायालय ने जेल भेज दिया है।
ऐसे कार्यवाई से ही आम आदमी को राहत मिलेगी सरकार इन कर्मचारियों को हर सुविधा देती है मोटी तनख्वाह देती है लेकिन रिश्वतखोरी की आदत के कारण ऐसे लोगो को परेशान करती है

