
बिलासपुर- ग्राम महमन्द मे साहू परिवार की नाबालिक बच्ची के साथ निर्दयता पूर्वक हुए हत्याकाण्ड मे हो रहे जांच मे गड़बड़ी के विरुद्ध एंव पीढित परिवार को सरकार द्वारा आज तक कोई भी सहायता नही दिये जाने एंव सरकार के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति/मंत्री के द्वारा पिडित परिवार के प्रति अभी तक सवेदना व्यक्त नही किये जाने पर. एंव दोषियो को फांसी की सजा सुनाऐ जाने के लिए . प्रदेश साहू संध के अध्यक्ष श्री अजुर्न हिरवानी (साहू ) के आह्वावान पर पुरे प्रदेश के जिला मुख्यालयो मे साहू समाज ने प्रदर्शन किया । बिलासपुर मे भी जिला साहू समाज ने जिला अध्यक्ष डां तिलक साहू के नेतृत्व मे देवकी नन्दन चौक से नेहरू चौक तक मोमबत्ती मार्च निकाल कर मृतका को न्याय दिलाने की गुहार लगाई. साथ ही तोरवा थाना अर्न्तगत ग्राम लालखदान महमन्द मे नशे के कारोबारियो को जो कि पुलिस के संरक्षण प्राप्त हैं गिरफ्तार करने हेतु नारे लगाये गये. मोमबत्ती मार्च मे साहू समाज के लगभग 3oo लोगों के साथ बिलासपुर सांसद श्री अरुण साव. राष्ट्रिय महामंत्री (विधि) श्री ओम पी. साहू बृजेश साहू, पप्पू साहू , पुष्पेन्द्र साहू (पार्षदMIC सदस्य) . रामकुमार साहू (पार्षद) राजेन्द्र साहू ( छाया विधायक बेलतरा) अम्बालिका साहू (जिपं सदस्य) . रामू साहू (पूर्व पालिका अध्यक्ष तिफरा) डां के के साव. पवन साहू .बंटी साहू श्रीमति श्वेता साव. श्रीमति गंगा साहू . दौलत साहू सुरेश साहू लक्ष्मी साहू .जित्तु साहू (पूर्व पार्षद ) विश्राम साहू .संजय साहू . भागवत साहू लवकुश साहू ( अधिवक्ता गण) ईश्वर साहू . राजा साहू . दुर्गेश साहू . मृतका के पिता साघु राम अशोक साहू . महेश्वर साहू .महमंद ग्रामवासी व साहू समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि प्रदेश मे साहू समाज का ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू हैं फिर भी साहू समाज की बेटी को न्याय दिलाने के लिए साहू समाज को आन्दोलित होना पड़ रहा है। क्योकि घटना के इतने दिनो पश्चात् भी किसी भी मंत्री ने पिडित परिवार के लिऐ संवेदना भी व्यक्त नही किया ना ही कोई सहायता प्रदान किया ।
