विधायक और संसदीय सचिव को मंच में नही मिली जगह।

बिलासपुर- पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की साइकिल यात्रा के समापन में मंच में जगह नही मिली ।इसके चलते दोनो दूर दूर नजर आए पार्टी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मंच से दोनो का नाम भी नही लिया। अटल की टीम भारी पड़ी पूरे आयोजन में अकबर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ने मंच का संचालन तैयब हुसैन किया ब्लॉक अध्यक्ष जावेद पूरे समय सायकिल यात्रा में अध्यक्ष के साथ रहे , नगर विधायक पांडे और संसदीय सचिव के गायब रहने की चर्चा होते रही ,लेकिन ये कांग्रेस बड़े कार्यक्रम में व्यवस्था नही हो पाती। मोहन मरकाम का अटल टीम ने जो स्वागत किया उससे पीसीसी अध्यक्ष भी गदगद हो गए ।इसी जोश में मंच कहा भी दिया कि कार्यकर्ताओं की सरकार से बहुत सारी अपेक्षा है जिसमे हम खरे नही उतरे इसके लिए सरकार से बातचीत कर समन्वय स्थापित करेंगे।ये कांग्रेस जिसमे सबका भला उसमें सब खुश ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-महगाई के खिलाफ आज बिलासपुर मे सायकल रैली का आयोजन…
Cresta Posts Box by CP