बिलासपुर-कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने तहसील कार्यालय का आज औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कार्यालय में उपलब्ध राजस्व प्रकरणों की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली और लंबित प्रकरणों के बारे में भी पूछा। कलेक्टर ने प्रकरणों को तय समय में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने विशेष शिविर आयोजित कर लंबित प्रकरणों को यथासंभव निराकृत करते हुए अपूर्ण दस्तावेजों को अद्यतन करने कहा।
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में भुंईया साॅफ्टवेयर शाखा, नाजिर शाखा, डब्ल्यू बीएम शाखा, कानून-गो शाखा और उसके साथ ही तहसील रिकार्ड रुम का अवलोकन किया। तहसील रिकार्ड रुम मे रखे रिकार्ड के समुचित संधारण के निर्देश दिये। तहसील कार्यालय मे साफ-सफाई और नस्तियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय की स्वच्छता एवं परिसर के सौंदर्यीकरण के संबंध में तहसीलदार राजकुमार साहू को निर्देश दिए। उन्होंने कई दस्तावेजों में हस्ताक्षर नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार से नामांतरण, अविवादित बंटवारा, बटांकन, सीमाकन सहित लंबित डायवर्सन प्रकरणों की विस्तृत जानकारी भी ली। उन्होंने राजस्व प्रकरणों को शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने कहा। कलेक्टर ने किसी भी स्थिति में अविवादित राजस्व प्रकरणों को लंबित नहीं रखने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ पहले निराकृत करें। कलेक्टर ने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को न्यायालय में नियमित रूप से बैठने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बिलासपुर एसडीएम देवेन्द्र पटेल मौजूद थे