बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष जयश्री ने कांग्रेस पार्षद के पति पर लगया महिलाओं से दुर्व्यवहार का आरोप, पार्षद पति ने कहा वेक्सीन सेंटर में भाजपा का बैनर लगा कर प्रचार करने से मना किया।

बिलासपुर- गुजराती भवन में लगे वैक्सीन सेंटर बीजेपी महिला मोर्चा के द्वारा बैनर लगाकर प्रचार करने को लेकर विवाद हो गया।लोगो को वैक्सीन लगाने के लिए लगे कैम्प में बीजेपी महिला मोर्चा ने पार्टी का बैनर क्या लगाया बवाल मच गया। गुजराती भवन में लोगो को टीका लगाने के लिए सेंटर बनाया गया था लोगो प्रोत्साहित करने के लिए बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष जयश्री चौकसे भी अपनी टीम के साथ बैठ गई।थोड़ी देर के लिए कंही चले गई इस दौरान पार्षद पति जुगल गोयल पहुंचे और बीजेपी के बैनर लगाने को लेकर आपत्ति की जिसके कारण विवाद की स्थिति बन गई ।इस मामले में जिला महिला भजापा जी अध्यक्ष जयश्री चौकसे ने बताया पार्षद पति जुगल गोयल ने पास ही टीकाकरण के प्रोत्साहन के लिए बैठी मितानिनो से दुर्व्यवहार किया और नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। व्व इस मामले की शिकायत कलेक्टर से करेगी ।मितानिनो का अपमान बर्दास्त नही करेंगे। इधर पार्षद पति जुगल गोयल ने कहा कि मैंने केवल बीजेपी का बैनर लगाकर प्रचार करने पर आपत्ति की मेरे साथ साथ गुजराती समाज के अध्यक्ष ने भी पार्टी के प्रचार पर आपत्ति की क्योंकि टीकाकरण सार्क5 का अभियान है इसमे राजनीति नही होनी चाहिए। वंहा पर मितानिन थी ही नही वंहा तो आंगनबाड़ी की महिलाएं थी मैंने उनसे बात तक नही की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सवेरे राजधानी रायपुर स्थित…
Cresta Posts Box by CP