
बिलासपुर, जिला अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, महेंद्र गंगोत्री पूर्व जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, विजय पांडे एस आई आर में धांधली का आरोप लगाया है विजय केशरवानी ने जिला निर्वाचन आयोग पर और भाजपा पर एस आई आर में धांधली करने का आरोप लगाया है जानबूझकर लोगों के खास कर कांग्रेस समर्थित मतदाता का नाम काटा जा रहा है, मैं निर्वाचन आयोग की धांधली का सबूत हूं मैं यहां से चुनाव लड़ा और मेरा नाम बिलासपुर से काट कर भिलाई में जोड़ दिया गया , निर्वाचन ने अपनी गलती मानी है, इससे साबित होता है कि एस आई आर में धांधली हों रही है ,लेकिन ऐसा कई लोगों के साथ हो रहा है जिनका नाम दूसरी जगह डाल दिया गया , इसके पीछे निर्वाचन और भाजपा के लोगो हाथ है, जल्द ही ऐसी गायब मतदाता की सूची हम जारी करेंगे जिला अध्यक्ष शहर सिद्धांशु मिश्रा ने कहा कि कुछ बी एल ओ लापरवाहीपूर्वक काम कर रहे है इसमें नागरिकों नुकसान हो रह है , ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा एस आई आर से किसी को भयभीत होने जरूरत नहीं , अपना नाम जुड़वाए अगर छूट जाए तो 9तारीख से शुरू होने वाले अभियान में नाम जुड़वाए। विजय पांडे ने कहा कि एक तरफ रहने वाले का नाम काट रहे है और दूसरी ओर भाजपा के लोग नहीं रहने वाले का नाम जुड़वा रहे है सभी मामले की शिकायत कलेक्टर से की जाएगी और जांच की मांग की जाएगी।
