
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर.. लेडी कॉन्स्टेबल से एक्सटॉर्शन का मामला.. शादी डॉट कॉम से महिला कांस्टेबल की आरोपी से हुई थी मुलाकात.. आरोपी ने खुद को दिल्ली का डॉक्टर होना बोलकर लिया झांसे में.. फ़ोन पर लगातार होती रही बातचीत.. आरोपी ने महिला कांस्टेबल से रायपुर में दुष्कर्म का भी किया प्रयास.. आरोपी ने महिला कांस्टेबल की फ़ोटो एडिट कर अश्लील फोटो में तब्दील कर वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख रुपये की वसूली.. पीड़िता की शिकायत पर बीएनएस की धारा 308, 318, 351, 62 और 64 के तहत एफआईआर दर्ज.. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का मामला..
