
विलासपुर,जिले के सबसे बड़े गौ अभ्यारण के लिए शासन से एक करोड़ चालीस लाख स्वीकृत हुए है गौ अभ्यारण को घुमंतु पशुओं के लिए बनाया जा रहा है उनके रहने खाने का ठिकाना हो जाएगा 154एकड़ के इस अभ्यारण को विष्णु सरकार ने घुमंतु पशुओं के लिए चुना है अब इसमें पूरी व्यवस्था की जा रही है, कलेक्टर इस मामले में अब एजेंसी तय कर काम का वितरण करेंगे उसके बाद काम शुरू होगा जल्द ही गौ अभ्यारण अपना स्वरूप लेगा , विष्णु सरकार ने सरकार बनते ही गौ की सुरक्षा के लिए योजना बनाई थी गौ अभयारण से घुमंतु पशुओं को राहत मिलेगी और सड़कe दुर्घटना होने से भी बचाया जाएगा , भाजपा सरकार ने गौ के सुरक्षा का वादा किया था और स सीएम विष्णु देव साय ने सरकार बनते गौ अभयारण के माध्यम से
