
बिलासपुर, सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई बी आर गवई ने कहा है कि अनुसूचित जातियो एससी को मिलने वाले आरक्षण में भी कृमि लेयर को बाहर किए जाए जिस तरह से ओबीसी में क्रीमी लेयर की व्यवस्था लागू है वैसे ही एस सी में होना चाहिए, सीजेआई रविवार को आंध्रप्रदेश के अमरावती में भारत और जीवंत संविधान के 75साल पूरे विषय पर एक कार्यक्रम में बोल रहे थे आईजीआई ने कहा कि मैने पहले भी इस पर फैसला दिया है जिसमें आलोचना मिली लेकिन मैं इस पर कायम हूं, एक आईपीएस अधिकारी के बच्चों को गरीब खेत मजदूर के बच्चों के बराबर नहीं माना जा सकता उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों को अपने फैसलों का बचाव नहीं करना चाहिए लेकिन मैं अब भी मानता हूं कि एस सी में कृमि लेयर किए पहचान जरूरी है।
सीजेआई ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ने संविधान को ऐसा दस्तावेज माना था जो समय के साथ बदले और समाज की जरूरतों के अनुसार ढले , भारतीय संविधान चार स्तंभों में न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व पर टीका हुआ है।
