केंदा शराब भट्टी का विरोध करने शुक्ला ने महिलाओ के साथ धावा बोला।

बिलासपुर जिले के कोटा विकास खंड के गांव केंदा मे शाशकीय मदिरा दुकान खोला जा रहा है जिसके विरोध मे महिलाओ के साथ पूर्व जनपद अध्यक्ष संदीप शुक्ला पंहुच कर दुकान खोलने का पुरजोर विरोध किया 

ग्रामीणों को शराब दुकान खुलने की भनक कुछ दिन पहले ही लग गई थी जिसके विरोध मे महिलाएं जनपद सदस्य जमुना बाई के साथ कलेक्टर कार्यालय मे ज्ञापन देकर आये थे उसके बावजूद भी आनन फानन मे शराब दुकान खोला जा रहा है जिससे महिलाओ मे काफ़ी नाराजगी दिखी 

ग्रामीणों ने विष्णु देव सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दुकान मे खाली हो रहे शराब को रोकने का प्रयास किया जिस पर स्थानीय पुलिस मौक़े पर पंहुच कर ऐसा नहीं करने की समझाइश दी 

पूर्व जनपद अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा की सुशासन की निर्लज्ज सरकार एक तरफ स्कूल बंद कर रही और दूसरी तरफ दारू दुकान खोल रही है जो सर्वथा अनुचित है मुख्यमंत्री साय हमेशा अपने उदबोधन मे कहते हैँ की हम मोदी की गारंटी पूरी कर रहे हैँ तो क्या शराब दुकान खोलना ही गारंटी पूरा करना है तो ऐसी गारंटी छत्तीसगढ़ वासियो को नहीं चाहिए 

केंदा की जनपद सदस्य जमुना टेकाम ने कहा कि जिस जगह पर दारू भट्टी खोला जा रहा है वो मानिकपुर, चुरेली, कारी माटी, बाहरीझिरिया जाने का मुख्य मार्ग है इस रास्ते से स्कूल जाने वाले बच्चे और महिलाओं को असुरक्षा होगी 

कांग्रेस कार्यकर्ता ईश्वर तंवर ने कहा की केंदा मे शराब दुकान खोलने की कोई आवश्यकता नहीं है शराब दुकान खुलने से बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ेगा 

उपस्थित महिलाओं ने कहा की केंदा मे शराब दुकान बंद कराने के लिए वो हर तरह से तैयार हैँ पुलिस और प्रशासन से डर कर घर मे बैठने वाली नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने अटल परिसरों और जलप्रदाय योजनाओं…
Cresta Posts Box by CP