
बिलासपुर, सोनम वांगचु की गिरफ्तारी के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने रैली निकाल कर कलेक्टर को राष्ट्रपति और पीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर विरोध दर्ज किया है , सर्व आदिवासी समाज के युवा अध्यक्ष सुभाष परते ने कहा कि सोनम वांगचु की मांग जायज है वे छठी अनुसूची लागू करने की मांग कर रहे थे ऐसे में उनको विदेशी एजेंट बता कर गिरफ्तार किया गया है, ये गलत है, उनको रिहा कर मामले की जांच की जाए और सही बात बताया जाए, छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह की स्थिति है जल जंगल जमीन उजड़ रहे है हमारी पौराणिक परम्परा को अमान्य किया जा रहा है, नए अधिकारी को आदिवासी के रीति रिवाज पता नहीं है, , प्रमोशन में आरक्षण को खत्म किया जा रहा है, वन विभाग भी आदिवासीयो के आधिकार का अतिक्रमण कर रहा है, जल जंगल के अधिकार को छीन रहा हैइसको समझने की जरूरत है। रतनपुर, पाली सहित कई इलाके में हमारे अधिकारों पर अतिक्रमण हो रहा है जिसके कारण समाज आक्रोशित है।
