
बिलासपुर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी दो छात्र सुदीप शास्त्री और सार्थक मिश्रा को एनएसयुआई के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल होने के कारण यूनिवर्सिटी ने टी सी थमा दिया है, एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस ले कर सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर छात्रों को परेशान करने का आरोप लगाया है , साथ ही बिना कारण छात्रों को परेशान करने और उनकी समस्या नहीं सुनने का आरोप लगाया है , लक्की मिश्रा ने कहा कि एक छात्र की परेशानी कुलपति नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा, पुलिस से शिकायत की गई लेकिन की बात का जवाब भी यूनिवर्सिटी ने नहीं दिया सुदीप श्रीवास्तव सीएस आई टी का छात्र है, दूसरा सार्थक मिश्रा है दोनों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने को यूनिवर्सिटी ने अनुशासहीनता मानते यूनिवर्सिटी से निकाल अब एन एस यूआई ने छात्र के हित में उग्रंदोलन की चेतावानी दी है प्रेस क्लब में पत्रकारों चर्चा करते हुए सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है प्रेस कांफ्रेंस में लक्की मिश्रा, रणजीत सिंह छात्र सुदीप शास्त्री सार्थक मिश्रा ने यूनिवर्सिटी के प्रताड़ना की आप बीती बताया है , छात्र यूनिवर्सिटी के निकाले जाने से परेशान है एनएसयूआई ने तीन दिन में छात्रों को वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन के साथ भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।
