
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा बिजली कार्यालय तिफरा कार्यालय का 06 अक्टूबर को
प्रदेश में बिजली बिल मे बेतहाशा वृद्धि, बिजली कटौती और भूपेश सरकार की 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना को समाप्त करने के विरोध में बिजली कार्यालय तिफरा का घेराव व तालाबंदी किया जाएगा।
सभी कांग्रेसजन दोपहर 12.00 बजे कांग्रेस भवन में एकत्रित होंगे पश्चात बिजली कार्यालय तिफरा का घेराव के लिए प्रस्थान करेंगे ।
शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांण्डेय, ज़िला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि जल,जंगल,जमीन छत्तीसगढ़ का उजड़ रहा है, पर्यावरण दूषित हो रहा है, सड़के छत्तीसगढ़ की खराब हो रही है, पर बिजली का लाभ उद्योगपति उठा रहे है, छत्तीसगढ़ की जनता को मिल रही है ,बढ़ी हुई बिजली बिल ,स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट, बिजली कटौती, कब तक जनता इस अन्याय को सहती रहेगी , विष्णुदेव साय एक आदिवासी होते हुए भी आदिवासी समाज को संरक्षण नही दे पा रहे है, ऐसा लगता है ,छत्तीसगढ़ का संचालन उद्योगपति के इशारों से हो रहा है ,
अध्यक्ष द्वय ने कहा आज घरों में 9 वाट या 12 वाट का बल्ब लगता है पर बिजली बिल खपत से कई गुना ज्यादा आ रहा है, शिकायत करने पर बिल कम नही होता बड़े बिल को मर्ज करने की बात की जाती है, स्मार्ट मीटर बिजली होने के बाद भी कम से कम 15 मिनट तक चलते रहता है ऐसे कई मुद्दों को लेकर कल कांग्रेस द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।
सभी कांग्रेसजनों से अपील है कि इस जन मुद्दे में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करें ।
अतः सभी कांग्रेसजन ,
सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधि ,विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद प्रत्याशी,विधायक प्रत्याशी, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक ,पूर्व महापौर,पूर्व सभापति, ( निगम,मण्डल,आयोग,बोर्ड ,सहकारिता, मंडी ) के पूर्व अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ,सदस्यगण,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष,उप नेता, पार्षदगण, नगर पालिका ,नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,पार्षद,गण ज़िला पंचायत /जनपद पंचायत के सदस्य गण,पूर्व सभापति, पूर्व सदस्य ,पूर्व पार्षद,पूर्व एल्डरमेन,ग्रामीण /शहर कार्यकारिणी सदस्य,ब्लॉक कांग्रेस, सेवादल,महिला कांग्रेस ,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई ,ज़ोन, सेक्टर,बूथ कमेटी,पार्षद प्रत्याशी, आईटी सेल-सोशल मीडिया, किसान कांग्रेस,विभाग,प्रकोष्ठ, मोर्चा,सहित सभी अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारीगण शामिल होंगे।
