बिलासपुर- पूर्व सीएम रमन सिंह ने पुराने अटल आडवाणी को याद की कहा आज बीजेपी की स्थिति है वो ऐसे नेताओ के कारण है।राज्य सरकार के काम काज पर सवाल उठाते हुए रमन सिंह ने सरकार को घेरा है। कहा सरकार की आर्थिक स्थिति गड़बड़ है। राज्य सरकार को कोसने वाले पूर्व सीएम ये नही बता पाए कि 15 लाख कब खाते में आएंगे न ही ये बता पाए कि सीमेंट का रेट उनके कार्यकाल में 230 के ऊपर कैसे पहुंचा है कांग्रेस सरकार पर सीमेंट का रेट ले देकर बढ़ाने का आरोप जरूर लगाया । साथ राज्य सरकार से पेट्रोल का टैक्स कम करके पेट्रोल कम करने की मांग पेट्रोल डीजल को लेकर रमन सिंह ने येभी कहा कि पेट्रोल डीजल में बढ़ोतरी का मामला केंद्र और राज्य का है। और पेट्रोल डीजल का रेट अंतर्राष्ट्रीय बाजार के कारण है इसमे केंद्र कुछ नही कर सकता पेट्रोल डीजल के दाम घटते बढ़ते रहते है।अभी मंहगाई काम होने का लोगो को इंतजार करना पड़ेगा।