
बिलासपुर- दोमुहानी में रेल्वे द्वारा ओव्हरब्रिज का निर्माण हो रहा है,रेल्वे फोर लेन ट्रेक के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है। दोमुहानी से बूटापारा की रोड रेल्वे के पुल निर्माण के कारण खराब हो गई है ।वार्ड के लोगो ने कलेक्टर साराँश मित्तर महापौर रामशरण यादव के अलावा थाने में भी शिकायत की है । रेल्वे का ठेकेदार को वार्ड के पार्षद ने व्यवस्थित काम करने केलिए कहा तो ठेकेदार ने अधिकारियों के कहने पर बेतरतीब कार्य करने का हवाला दिया,रेल्वे के अव्यवस्थित काम के कारण सड़क उखाड़ गई है जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है।जिसके चलते लोगो मे क्षेत्र के बीजेपी विधायक कृष्ण मूर्ति बांधी के खिलाफ भी आक्रोश है।अपने क्षेत्र का दौरा नही करते लोगो की समस्या नही देखते सुनते ,लोगो अपने विधायक का इंतजार कर रहे है कि वो अपने विधानसभा की जनता की तकलीफ देखने आएंगे।
