
बिलासपुर, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के जन्मदिन पर बधाई देने वालों की कतार रही पूर्व मंत्री ने अपने निवास पर लोगो से मुलाकात की लंबे समय से बिलासपुर के विधायक रहने के कारण लोगों से जनसंपर्क भी अमर अग्रवाल का अच्छा है नए पुराने लोगों ने जन्मदिन पर अमर अग्रवाल को बधाई दी बैनर पोस्टर के अलावा उनके निवास पर लोग केक और तरह तरह के गुलदस्ते लेकर पहुंचे, मंत्री नहीं होने के बावजूद लोगों का झुकाव अमर अग्रवाल के प्रति दिखाई दिया, पुराने नए कार्यकर्ता के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, मेयर पूजा विधानी, गुलशन ऋषि मनीष अग्रवाल, प्रवीण दुबे,दुआ समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे जी एस के उपहार स्वरूप अमर समर्थकों ने जीएसटी 2,0 केक काटकर बचत उत्सव भी मनाया।
