GST 2.0 का अनोखे अंदाज में उत्सव, रोशनी देना भाजपा की परपरा: अमर अग्रवाल।

जीएसटी 2.0- जीवन में सरलता, व्यापार में सहजता : अमर अग्रवाल,

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 3 सितम्बर 2025 को 56वीं जीएस काउंसिल की बैठक में लिए गए फैसलों को देश की कर व्यवस्था का सबसे बड़ सुधार बताते हुए पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल ने 22 सितंबर को हुए प्रेस वार्ता में कहा कि यह कदम आम जनता, किसानों और व्यापारियों सभी को राहत देगा और अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा।

श्री अग्रवाल ने बताया कि अब जीएसटी की संरचना और सरल हो गई है। पुरानी चार दरों की जगह केवल दो दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रखी गई हैं, जबकि लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर 40 प्रतिशत कर लागू होगा। उन्होंने कहा कि इससे रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे दूध, पनीर, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट और बच्चों की सामग्री सस्ती होंगी। किसानों को भी ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरण पर कम कर का सीधा लाभ मिलेगा।

स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करते हए श्री अग्रवाल ने कहा कि जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी समाप्त कर दी गई है। दवाइयों, ऑक्सीजन और जांच किट पर कर घटने से मरीजों और परिवारों पर आर्थिक बोड़ा कम होगा। इसी तरह गाड़ियों और मोटरसाइकिल अब 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी दर पर उपलब्ध होगी, जबकि शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए कॉपियों, पेंसिल और अन्य छात्र सामग्री को पूरी तरह करमुक्त किया गया है।

व्यापारियों और उद्यमियों के लिए सुधारों को अहम बताते हुए उन्होंने कहा कि अब एक ही सरल रिटर्न दाखिल करना होगा, रिफंड की प्रक्रिया तेज और अधिकतर ऑटोमेट होगी तथा छोटे व्यापारियों के लिए मोबाइल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा। एआई और डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल कर चोरी और फर्जी बिलिंग पर रोक लगाने में मदद करेगा।

छत्तीसगढ़ को होने वाले लाभ का ज़िक्र करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि खनिज और उ‌द्योग क्षेत्रों में अनुपालन आसान होगा, छोटे और मझोले व्यापारियों को राहत मिलेगी और कर चोरी पर नियंत्रण से राज्य को अधिक राजस्व प्राप्त होगा। इससे नए उद्योग, निवेश और रोजगार की संभावनाएँ मजबूत होंगी।

अमर अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी 2.0 केवल कर सुधार नहीं, बल्कि यह जनता के लिए नवरात्रि और दिवाली का तोहफा है। इससे जीवन में सरलता और व्यापार में सहजता आएगी और देश की आर्थिक प्रगति को नया बल मिलेगा।

कार्यक्रम के अंत में श्री अग्रवाल ने जीएसटी 2.0 के शुभारंभ उत्सव को एक अनोखे अंदाज में केक के माध्यम से मनाया। उन्होंने केक पर दीप जलाते हुए कहा कि भाजपा हमेशा जोड़ने का काम करती है, दीप जलाने का काम करती है, कभी तोड़ने या अंधेरा फैलाने का नहीं। यह पार्टी हमेशा उजाले और रोशनी देने का काम करती है। यह उत्सव प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की सोच का भी प्रतीक है, जिनका लक्ष्य देश और जनता के लिए सरलता, विकास और प्रगति लाना है।

प्रेस वार्ता में केंदीय राज्य मंत्री तोखन साहू, महापौर पूजा विधानी, गुलशन ऋषि सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
तखतपुर। सोमवार सुबह तखतपुर के मनियारी नदी पुल के पास…
Cresta Posts Box by CP