सचिन पायलट को कार्यकर्ता का गांधी टोपी पहनाना रास नहीं आया, पायलट ने तुरत निकाली, हुए नाराज ।

बिलासपुर, सचिन पायलट के सम्मान में शायद बेमेतरा में एक कार्यकर्ता ने पायलट को गांधी टोपी पहनाई  तो पायलट नाराज हो गए और तुरत टोपी उतार दी, सचिन पायलट को कार्यकर्ता का गांधी टोपी पहनाना रास नहीं आया, कार्यकर्ता नेता का सम्मान करते है और नेता सार्वजनिक रूप से नेता का अपमान करते है , गांधी टोपी। से पायलट को पहरेज है या कार्यकर्ता से ये समझ नहीं आया । वैसे दिल्ली के नेता कार्यकर्ता का अपमान करते ही है , माइक छीन कर , कांग्रेस भवन में बैठक में , सार्वजनिक जगह पर कार्यकर्ता सम्मान करता है तो उसका सम्मान भी होना चाहिए किसी कंपनी के सीईओ की तरह का व्यवहार आज कल कांग्रेस पार्टी के नेताओं का हो गया है , परिक्रमा वाले को ही सम्मान मिलता है, गिरीश देवांगन के फेस बुक में के वीडियो में ये साफ दिख रहा है, कार्यकर्ता का अपमान करने का चलन कांग्रेस में बढ़ रहा है,ये हाल ही ऊपर से नीचे तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य पर 20 को निकलेगी शोभायात्रा, आकर्षक…
Cresta Posts Box by CP