
बिलासपुर, कांग्रेस के वोट चोर कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ज़्यादा भीड़ नहीं ल पाए युवा नहीं दिखे बल्कि एन एस यू आई अध्यक्ष लक्की मिश्रा ज्यादा भीड़ के साथ पहुंचे इससे सड़कों में कांग्रेस का माहौल बना एन एस यू आई के उत्साही युवाओं का स्वागत भी ए आई सी सी के महासचिव देवेंद्र यादव ने भी किया बड़ी संख्या में युवाओं के साथ सभा स्थल में पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया, सभा में आए लोगों से लक्की ने चर्च कर वोट चोरी के बारे में बताया, युवा टीम व्यवस्थित होकर पीछे बैठ गई
