कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कारण महंगाई बढ़ी है।अभी कम नही होगी महंगाई। केंद्र में मंन्त्री बनने के सवाल पर मुस्कुराई सरोज पांडे।बोली प्रधानमंत्री से पुछो।

बिलासपुर- महंगाई अभी कम नही होगी आम आदमी को अभी और मारेगी महंगाई। भाजपा की सीनियर महिला नेत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कारण मंहगाई बढ़ी है जो अभी कम नही होगी ,पूर्व प्रधानमंत्री ने ऑयल बॉन्ड जारी करके तेल की कीमत में इजाफा किया है।हमारी सरकार में तो खाद्यय तेल और अनाज सस्ता हुआ है। कमजोर विपक्ष की बात नकारते हुए सरोज पांडे ने केंद्र में महिलाओं को मंन्त्री बनाये जाने के सवाल पर कहा कि महिला सशक्त है केंद्र ने छत्तीगढिया से महिला को मंन्त्री बनाया है रही । खुद को मंन्त्री बनाये जाने के सवाल पर सरोज पांडे जमकर मुस्कुराई फिर बोली ये सवाल प्रधानमंत्री मंन्त्री से पूछिए । मैं किसी लाइन में नही हूँ।अपनी बेबाकी के लिए जाने जाने वाली राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे बिलासपुर बीजेपी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर - मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशमे तेज बारिश हो…
Cresta Posts Box by CP