बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में डी वी ओ आर मशीन स्थापित करने के लिए बना रहे भवन का काम अंतिम चरण में।

एयरपोर्ट प्रबंधन से मांग की वह समय बचाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम का दौरा पहले से तय करवा दे

नाइट लैंडिंग सुविधा जल्दी से जल्दी देने के लिए यह आवश्यक

बिलासपुर 24 अगस्त हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा हेतु मशीन स्थापित करने के लिए बन रहे भवन का काम अंतिम चरण में होने की जानकारी देते हुए एयरपोर्ट के प्रबंधन से यह मांग की है कि वह मशीन स्थापना करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम का दौरा पहले से तय करा दे। गौर तलब है कि नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए डी वी ओ आर मशीन की स्थापना एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारी ही करेंगे। जुलाई में अथॉरिटी की टीम बिलासपुर एयरपोर्ट पर भवन का काम पूरा नहीं होने के कारण वापस लौट गई थी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने ब्यौरा देते हुए बताया कि बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा का काम पहले से काफी पिछड़ा हुआ है 2023 में राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद और आवश्यक बजट आवंटन के बाद भी 2 साल में यह कार्य पूरा नहीं हो सका है। समिति ने कहा कि निजी एयरलाइन कंपनियां नाइट लैंडिंग सुविधा बिलासपुर में ना होने के कारण अपनी उड़ाने प्रारंभ करने से कतरा रही हैं। यदि यह सुविधा मिल जाती है तो उन्हें फ्लाइट डायवर्ट होने का अंदेशा समाप्त हो जाएगा और साथ ही साथ रात के समय एयरपोर्ट में लैंड करने पर सुबह तक की पार्किंग अन्य एयरपोर्ट के मुकाबले अत्यंत कम दरों पर उपलब्ध होगी। इससे बिलासपुर एयरपोर्ट पर देर रात पहुंच कर सुबह-सुबह उड़ान भरने में निजी एयरलाइन कंपनियों को आकर्षित किया जा सकेगा। ऐसा होने पर बिलासपुर से महानगरों तक उड़ान सुबह-सुबह जाकर देर रात तक वापस आएगी और एक ही दिन में यात्री अपना काम कर लौट सकेंगे। समिति ने राज्य सरकार से इस सुविधा को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने और इसकी सूचना विंटर शेड्यूल तैयार कर रहे केंद्र सरकार के उद्यान मंत्रालय को पहले से देने की अपेक्षा जाहिर की है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्वश्री अनिल गुलहरे रवि बनर्जी डॉक्टर प्रदीप राही रमाशंकर बघेल प्रतीक तिवारी मजहर खान मनोज श्रीवास केशव गोरख शिरीष कश्यप राघवेंद्र सिंह ठाकुर महेश दुबे टाटा देवेंद्र सिंह ठाकुर अशोक भंडारी समीर अहमद बबला पंकज सिंह ठाकुर रशीद बख्श प्रकाश वहरानी रणजीत सिंह खनूजा शिव मुदलियार विजय वर्मा मनिंदर सिंह ठाकुर संतोष पीपलवा चंद्र प्रकाश जायसवाल हबीब मेमन दीपक कश्यप राकेश कुमार दुबे मोहम्मद शाहनवाज साबर अली अखिल अली मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
  *विशेष : हॉल, ओलंपिक में बैडमिंटन का पहला पदक…
Cresta Posts Box by CP