जिला सहकारी बैंक बिलासपुर की 111 वीं आमसभा आयोजित,बैंक की अंश पूंजी बढ़कर 125 करोड़ की हुई।

*सवा 2 लाख किसानों को 893 करोड़ का फसल ऋण वितरित*

*बैंक ने इस साल 42 करोड़ का लाभ कमाया*

बिलासपुर, 22 अगस्त 2025/जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर की 111वीं आम सभा का आयोजन बैंक परिसर में किया गया। इस अवसर पर बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्राधिकृत अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बैंक वर्ष 1915 से संचालित है, आज लगभग 111 साल हो गए। बैंक उत्तरोत्तर वृद्धि कर रहा है और कई शाखाओं का विस्तार हो रहा है। बैंक अंतर्गत 58 शाखाएं और 430 सेवा सहकारी समितियां संचालित है। बैंक की कुल अंश पूंजी 5.91 करोड रुपए की वृद्धि होकर 125.43 करोड़ रुपए हो गई है।

शासन की महत्वाकांक्षी धान खरीदी योजना बैंक अंतर्गत आने वाले 6 जिलों बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही और सक्ती में निरंतर की जा रही है। बैंक द्वारा वर्ष 2024-25 में 2 लाख 23 हजार 59 किसानों को 892.95 करोड रुपए की राशि का केसीसी फसल ऋण उपलब्ध कराया गया है। केसीसी ऋण वितरण अंतर्गत पशुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी के विकास हेतु किसानों को अल्पकालिक केसीसी लिमिट मुहैया कराया जा रहा है। सभी समितियां का कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है। किसानों का रुपए केसीसी कार्ड बनाया जा रहा है।

सरकार से समृद्धि योजना अंतर्गत समितियां के उन्नयन हेतु सीएससी निर्यात सहकारी समिति, जैविक सहकारी समिति एवं भारतीय बीज सहकारी समिति से जोड़ा जा रहा है। ग्राहकों की सुविधा के लिए 24 एटीएम मशीन संचालित है। बैंक के किसानों की सुविधा के लिए समितियों में माइक्रो एटीएम की भी सुविधा उपलब्ध है। संबोधन के अंत में प्राधिकृत अधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, सहकारिता मंत्री, कृषि मंत्री, खाद्य मंत्री एवं सभी वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोढ़ी ने अपने संबोधन में बताया की बैंक में कई अमानत योजनाएं चल रही हैं, जिसमें बचत अमानत, सावधि अमानत, मुद्दती एवं आवर्ती जमा योजना एवं अन्य शामिल है। सीईओ ने बताया कि 11 करोड़ के लगभग शेयर में वृद्धि इस वर्ष हुई है। बैंक इस वर्ष लगभग 42 करोड़ के लाभ में आया है। मंच संचालन श्री सुशील जोशी के द्वारा किया गया और कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी आशीष दुबे के द्वारा आभार प्रकट किया गया।

इस अवसर पर संयुक्त पंजीयक यूबीएस राठिया, उप पंजीयक शेखर जायसवाल, आशीष दुबे, सुशील जोशी, संतोष ठाकुर, विनय साहू, अमित साहू, भूपेंद्र ठाकुर, पीयूष गुरुद्वान, सतीश राठौर, रवि सिंह ठाकुर, भागवत यादव, अभिषेक तिवारी, दीपक साहू, प्रकाश शर्मा, सुशील चंद्राकर, नेहा निगम, भक्ति ठाकुर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही समितियों से आए प्राधिकृत अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों में द्वारिका सोनीख् तरु तिवारी, राजेंद्र राठौड़, लक्ष्मीकांत शास्त्री एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*ग्लोबल आउटरीच मिशन की शुरुआत* बिलासपुर,रायपुर, 21 अगस्त 2025/ भारतीय…
Cresta Posts Box by CP