अरपाकोल बेनीफिकेशन ग्रीनफील्ड लि. की रलिया मस्तूरी में जनसुनवाई बंद करो, ग्रामीणों में आक्रोश कलेक्टर को दिया ज्ञापन, पहले ही इलाके में कोलवाशरी से परेशान लोग।

बिलासपुर,प्रस्तावित अरपाकोल बेनीफिकेशन ग्रीनफील्ड लि. रलिया भिलाई में स्थापित किये जाने 2.6 एम.टी.पी.ए. क्षमता के कोलवाशीरी के जन सुनवाई एवं प्रोजेक्ट को बंद करने है 

1. अप्रस्तावित कोलवाशीरी से प्रभावित स्कूल भिलाई 500 मी. रलिया 500 मी. बेलटुकरी 500मी. स्थित है जिससे शिक्षा लेने वाले बच्चो के स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

2. कोलवाशीरी क्षेत्र में सतही जल क्षेत्र में 3 कि.मी. तक जल उपलब्ध नही है। (जल संसाधन के रिपोर्ट बिलासपुर)

3. धुल व वायु प्रदुषण से ग्रामीणो के स्वास्थ (फेफड़े, आँख, त्वचा) से संबंधित रोगो को प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा।

4. कृषि भूमि पर कोलधुल एवं राख के प्रदुषण के कारण खेती करना दुश्कर हो गया ।

5. गांव के पर्यावरण एवं प्रकृति संशाधनो पर दीर्घकालीन नुकसान नुकसान होगा।

6. प्रस्तावित कोलवाशीरी क्षेत्र से एन.टी.पी.सी. राखाड़डेम रलिया 1 कि.मी. की दुरी पर स्थित है जिससे धुल एवं भारी वाहन से प्रभावित है।

7. प्रास्तावित कोलवाशीरी क्षेत्र से जयरामनगर रेल्वे साईडिंग व 4 कोलवाशीरी 2 कि.मी. में पहले से स्थित है।

8. प्रास्तावित कोलवाशीरी क्षेत्र से 2 कि.मी. की दुरी पर राशि पॉवर एवं कोलवाशीरी पाराघाट स्थित है जिसका दुष्प्रभाव पहले से क्षेत्रवाशी दंश झेल रहें हैं।

9. प्रास्तावित कोलवाशीरी के आस-पास ग्रामीण जन लगभग 70,000 से 80,000 जन संख्या प्रभावित हो रहें हैं इनके स्वास्थ के प्रति जवाबदार कोन होगा।

10. धार्मिक आस्था केन्द्र राउतराय महज 10 मी. की दुरी पर स्थित है जिनका अस्तित्वा ही समाप्त हो जायेगा।

11. प्रास्तावित कोलवाशीरी परीक्षेत्र के अन्तर्गत 500 मी. में गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा गैस पाईप बिछि हुई हैं जो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

12. प्रास्तावित कोलवाशीरी से भिलाई बारह मासी नाला एवं सिंचाई, नहर, नाली, पूर्ण रूप से प्रभावित होगा जल क्षेत्र प्रभावित होने से किसानो को निस्तारी में असुविधा होगी।

13. कृषि भूमि का उपयोग परिवर्तन किये बिना प्रक्रिया के उद्योग में प्रस्तावित किया गया है।

अतः  जनसुनवाई एवं अरपाकोल पेनीफिकेशन ग्रीन फील्ड वेट टाइट कोलवाशीरी रलिया भिलाई को तत्काल स्थागित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने बिलासपुर पुलिस एवं…
Cresta Posts Box by CP