
बिलासपुर,गांव के विकास की जिम्मेदारी ग्रामीणों की है.. शुक्ला
कोटा विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत चुरेली की महिलाओं ने गांव के वन विभाग के कक्ष क्रमांक 2523 पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत पूर्व जनपद अध्यक्ष संदीप शुक्ला से की जिसके निराकरण के लिए ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन किया
इस बैठक मे संदीप शुक्ला ने महिलाओं एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव की जंगल की जमीन का सरंक्षण करने की जिम्मेदारी सिर्फ वन विभाग की ही नहीं है बल्कि गांव के हर निवासियों की है
पूर्व की कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को 2005 से पूर्व काबिज भूमि का पट्टा देकर उन्हें मालिकाना हक प्रदान किया था जिससे उन्हें बहुत लाभ हुवा पर अब जो लोग कब्जा कर रहे हैँ उन्हें पट्टा नहीं मिलेगा और ऐसा करने पर वन विभाग द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिसके कारण जेल भी जाना पड़ सकता है
संदीप शुक्ला एवं ग्रामीणों की समझाइश पर कब्जा धारियों ने कब्जा छोड़ने की बात कही
इस अवसर पर ग्रामीणों ने राशन कार्ड, खाद की किल्ल्त एवं बढ़े हुए बिजली बिल की शिकायत की जिस पर संदीप शुक्ला ने वितरण केंद्र चपोरा कार्यालय घेराव की बात कही और कहा कि ज़ब से भाजपा सरकार आई है तब से तीन बार बिजली बिल मे बढ़ोतरी की गई है जिससे आम जनता मे बहुत नाराजगी है जिसके विरोध मे चक्का जाम कर कुम्भकरणी नींद मे सोये हुए अधकारियों एवं शाशन को जगाया जायेगा
इस बैठक मे सरपंच सुखी पैकरा, संतोष पैकरा, ईश्वर तंवर, राजाराम कोल, भुवन सिँह, राजकुमार एवं वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे
