
बिलासपुर,रायपुर, 17 अगस्त*
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राहुल गांधी को 7 दिन के भीतर हलफनामा देने अथवा देश से माफी मांगने का निर्देश दिया गया है।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा है कि राहुल गांधी जबरदस्ती इस मुद्दे को उछाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी को वास्तव में लगता है कि चुनाव आयोग किसी प्रकार की गड़बड़ी कर रहा है तो उन्हें बिना देर किए हलफनामा प्रस्तुत करना चाहिए। लेकिन यदि उनके पास ऐसा कोई प्रमाण या आधार नहीं है तो उन्हें अपने झूठे आरोपों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि चुनाव आयोग देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे बड़ी और निष्पक्ष संस्था है, जिस पर अनर्गल आरोप लगाना केवल लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास है।
