*संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गौरवशाली 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संकल्प से सिद्धि” कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम धरदेई में आयोजित ” एक दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यशाला (संयुक्त सरगांव एवं पथरिया) मे शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित होकर विचार व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यशाला प्रधानमंत्री जी के 11 वर्षों की सेवा, सुशासन एवं जनकल्याण की उपलब्धियों पर आधारित एक प्रेरणादायी मंच सिद्ध हुआ। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में आत्मनिर्भरता, सुरक्षा, स्वच्छता, तकनीकी नवाचार और वैश्विक सम्मान के नए आयाम गढ़े हैं। और ‘संकल्प से सिद्धि’ की ओर कदम बढ़ाया है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी रही है। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाना था, बल्कि नागरिकों में राष्ट्रसेवा और सकारात्मक परिवर्तन के प्रति संकल्पबद्ध भावना को भी जागृत करना रहा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक मंच पर एक नई पहचान बनी है। 2014 से पूर्व जहां देश में आतंकवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण जैसी अव्यवस्थाएं चरम पर थी, वहीं 2014 के बाद पीएम मोदी ने देश के हालात बदलने का ऐतिहासिक कार्य किया। उन्होंने कहा- युवा, महिला, किसान और मजदूर, गरीब श्रेणी में विभाजित लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है। 2014 से पूर्व हमारी अर्थव्यवस्था 11वें पायदान पर थी, जो आज चौथे नंबर पर आ गई। अब हमें केंद्र सरकार और राजस्थान की डबल इंजन सरकार की योजनाओं को आमजन के बीच लेकर जाना है।
इस मौके पर कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र शर्मा , जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता, जिला पंचायत सभापति श्रीमती अंबालिका साहू , श्रीमती अनिला देवेंद्र राजपूत, सरगांव मंडल अध्यक्ष पोषण यादव पथरिया मंडल अध्यक्ष संजय राजपूत , पूर्व मंडल अध्यक्ष (सरगांव) कैलाश सिंह ठाकुर , पूर्व मंडल अध्यक्ष (पथरिया) हरिशंकर वर्मा , जनपद सभापति श्रीमती दीपिका कौशिक , सरगांव मंडल महामंत्री अनिल दुबे, पंकज वर्मा , पथरिया मंडल महामंत्री विनोद सिंह ठाकुर, बलराम जयसवाल, सरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू , पथरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रघु वैष्णव सहित बड़ी संख्या में ज्येष्ठ-श्रेष्ठ पदाधिकारीगण एवं समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।