तोमर बंधुओं के वसूलीबाज गिरफ्त में, करोड़ों की वसूली उजागर।

*तोमर बंधुओं के वसूलीबाज गिरफ्त में

* तोमर बंधुओं के अवैध वसूली की करोड़ो रूपये का हिसाब-किताब हुआ है प्राप्त।*

* पुलिस टीम को वसूलीबाजों द्वारा करोड़ो रूपये के हिसाब के लेन-देन की प्राप्त हुई थी पुख्ता जानकारी।*

* वसूलीबाजों द्वारा विस्टों फाइनेंस के नाम से ग्रुप बनाकर की जाती थी वसूली।*

* ग्रुप को वसूली मैनेजर बंटी सहारे संचालित कर रखता था लेखा-जोखा का हिसाब।*

* गिरफ्तार वसूलीबाजो के विरूद्ध की जा रहीं है कठोर कार्यवाही।*

* प्रकरण में अब तक 01 महिला सहित कुल 04 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार।*

रायपुर पुलिस की टीम द्वारा फरार आरोपी तोमर बंधुओं की लगातार पतासाजी कर उन्हें लोकेट करने के प्रयास करने के साथ ही उनके अन्य सहयोगियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर उन पर भी लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 15.06.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को तोमर बंधुओं के सहयोगी बंटी सहारे एवं जितेंद्र देवांगन उर्फ़ मोनू जो इनके ब्याज के काम की देख-रेख करते है, के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बंटी सहारे एवं जितेंद्र देवांगन उर्फ़ मोनू की पतासाजी करते हुये दोनों को पकड़ा गया।

पूछताछ में बंटी सहारे ने बताया कि वह विगत दो वर्षों से रोहित तोमर, वीरेन्द्र तोमर एवं दिव्यांश के कहने पर उनके लिये ब्याज वसूली मैनेजर का काम करता है, जिसके लिये मोबाईल में विस्टों फाइनेंस के नाम से ग्रुप बनाया गया है, जिसमें ब्याज की वसूली होती है तथा पूरा लेखा जोखा इसी के द्वारा संचालित किया जाता है। जो व्यक्ति ब्याज नहीं देता था उसको तोमर बंधुओं द्वारा धमकी दिया जाता था।

आरोपी बंटी सहारे एवं जितेंद्र देवांगन उर्फ़ मोनू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में दर्ज अपराध क्रमांक 230/25 धारा 308(2), 111(1) भा०न्या०स०, छत्तीसगढ़ ऋणीयों का संरक्षण अधिनियम में कार्यवाही किया गया।

*गिरफ्तार आरोपी -*

*01. बंटी सहारे पिता अशोक सहारे उम्र 36 साल निवासी झंडा चौक शिवनगर चांगोरभाठा थाना डी.डी. नगर रायपुर।*

*02. जितेंद्र देवांगन उर्फ़ मोनू पिता बिसनाथ देवांगन उम्र 24 साल पता शीतला पारा सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार हाल पता भगत सिंह चौक थाना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
  बिलासपुर,रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ…
Cresta Posts Box by CP