विधायक धरम लाल कौशिक, क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने ली बिल्हा में बैठक।

बिलासपुर, बीजेपी संगठन को मजबूत करने हमेशा प्रयासरत रहती और पार्टी के कार्यक्रमों को भी संगठन के छोटे बड़े नेता गम्भीरता से लेते , कार्यकर्ताओं से लगातार भेट मुलाकात  संघठन के नेता कमियों को दूर करते है ,बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिल्हा मंडल स्तर आयोजित प्रोफेशनल मीट कार्यकम में मुख्य वक्ता के शामिल हुए इस अवसर  भेपेंद्र सवन्नी  श्रीमती वंदना जेंद्र अध्यक्ष नगर पंचायत बिल्हा  बृज भूषण वर्मा  सतीश शर्मा  उमाशंकर कश्यप  सोमेश तिवारी सहित प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे प्रोफेशनल मीट कार्यकम में ११ साल मोदी जी के सेवा सुशासन ग़रीब कल्याण के लिए समर्पित उनकी उपलब्धि सहित कार्यो को अवगत कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*अचानकमार के 12 गांवों के सोलर पैनलों में लगाई जा…
Cresta Posts Box by CP