प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 14 जून को नेहरू चौक में सुकमा ज़िला मुख्यालय में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन को ईडी द्वारा अटैच करने के विरोध में भाजपा सरकार और ईडी का पुतला दहन किया गया,
कांग्रेसजन दोपहर 3.00 बजे कांग्रेस भवन से बड़ी संख्या में नारे लगाते हुए नेहरू चौक पहुंचे ,सिविल लाइन पुलिस अपनी तैयारी के साथ नेहरू चौक में दलबल के साथ खड़ी थी, बोतल में पानी भरकर तैयार थी ,कांग्रेसजनों को आते देख पुलिस हरकत में आई और बोतल में पानी लेकर पुलिस दौड़ने लगे ,पुलिस पुतला के पास आती कि उससे पहले ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने पुतला को आग के हवाले कर दिया ,पुलिस पानी लेकर दौड़ती रही और कांग्रेसजन पूतला लेकर भागते रहे ,
पुतला दहन के बाद केंद्र की मोदी सरकार ,विष्णु देव साय सरकार और ईडी के विरोध नारे लगाते रहे ,
ईडी ईडी का शोर है भाजपा का मोर है ,
भाजपा के इशारे पर ईडी नाच रही है ,
विपक्ष को फंसा रही है।
भाजपा को बचा रही है।
पुतला दहन के बाद कांग्रेसजन अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए 275 लोगो को श्रद्धांजलि दी गई ,
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईडी ,सीबीआई ,आईटी जैसी एजेंसियों को भाजपा की अनुषांगिक संगठन की तरह उपयोग किया जा रहा है ,अभी तक ईडी द्वारा पूरे देश मे हजारों छापे मारे जा चुके है ,पर एक प्रतिशत भी ईडी ने कोर्ट में अपराध सिद्ध नही कर पाई है ,इससे स्पष्ट है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए, राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए और विपक्ष के प्रश्नों से बचने के लिए ये हथकंडा अपनाई है,
विजय पांडेय ने कहा कि भाजपा ने देश की सम्पत्ति बेचकर , उद्योगपतियों से चन्दा ली ,अब तो भगोड़े भी बता रहे है कि भारत छोड़ने से पहले हमने बता दिया था ,भाजपा बताए कितने में सौदा हुआ था ? इसकी जांच ईडी को करनी चाहिए ?
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि
आज भाजपा की सम्पत्ति दस हजार करोड़ से अधिक है ,ये पैसा कहाँ से आया भाजपा को बताना चाहिए ?
किसी पार्टी के दफ्तर को ईडी द्वारा अटैच करना ,तालाबंदी करना शर्मनाक और हास्यास्पद है, भाजपा ने जिन नेताओ को भ्रष्टाचारी बताकर पूरे देश हल्ला बोल रही थी आज हेमन्त शरमा, अजित पवार,नारायण राणे,छगन भुजबल ,जैसे नेता भाजपा के साथ खड़े है,उनके केस को रफादफा कर ने में ईडी लगी हुई है,
विजय केशरवानी ने कहा कि भाजपा ने प्रजातन्त्र की शुचिता और सिद्धांतों को रसातल में ले गई है, भाजपा शासित राज्यो मे गरीबो के मकानों पर बुलडोज़र चल रहा है, छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेप हो रहा है, तोमर बन्धु जो भाजपा के सभी नेताओं के चहेते है मनी लॉन्ड्रिंग, ब्लैक मेलिंग, जबरदस्ती जमीन हड़पने जैसे कृत्य में अरबो रुपये लूट लिए है ,आज पुलिस ढूंढ नही पा रही है ,यही विष्णुदेव का सुशासन है?
भाजपा के विकास अखबारों और चैनलो में तो खूब दिखते है पर जमीनी हकीकत कुछ और है,ऑपरेशन सिंदूर का सीज फायर किसने किया ,मोदी ने किया तो घोषणा ट्रम्प ने क्यों किया ?
ट्रम्प ने 12 बार सीज फायर की बात की पर प्रधानमंत्री एक बार प्रतिकार नही कर सके ? सीज फायर किन शर्तो पर किया गया ?
भाजपा और आरएसएस ने अखण्ड भारत की बात करता है फिर अभी तो मौका और दस्तूर दोनो था क्यो सीज फायर किया गया ?
या तो अखण्ड भारत की बात करना राजनीतिक पूर्ति तक सीमित है ?
पहलगाम के चार आतंकवादी कहाँ गए धरती खा गई कि आसमान निगल गया ? ऐसे ही प्रश्नों से बचने के लिए भाजपा ईडी ,सीबीआई,आईटी का दुरुपयोग कर रही है।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन,नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप,जितेंद्र पांडेय,राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय,जगदीश कौशिक, जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला,विनोद साहू,मोती , सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य, शहज़ादी कुरैशी,गोदावरी,रमाशंकर बघेल, सन्दीप यादव, अनिल यादव,अनिल पांडेय, राजेश ताम्रकार, मनोज सिंह,, मनोज शर्मा,श्याम कश्यप, बबलू मगर, सुभाष ठाकुर, गौरव एरी,ओम कश्यप, शिशिर कश्यप,प्रेम प्रकाश कुर्रे,आसिफ खान,सुरेंद्र तिवारी,हितेश देवांगन,शेर सिंह कश्यप, पिंटू वर्मा,पिंकू पांडेय,कमल कश्यप,भरत यादव,भूषण यादव,मोह अयाज़,मयंक सिंह गौतम,दिनेश सूर्यवँशी आदि उपस्थित थे