जिला सहकारी बैंक के नोडल आशीष दुबे ने लगाए एक पेड़ मां के नाम।

बिलासपुर,जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में  आशीष दुबे, नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, बिलासपुर के द्वारा सेवा सहकारी समिति सेमरताल में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पेड़ लगाया गया। इस उपलक्ष्य में नोडल अधिकारी ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) के दृष्टिकोण के साथ जुड़ते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया है। इस नई पहल का लक्ष्य 5 जून से 30 सितंबर के बीच अधिक अधिक से अधिक पेड़ लगाना है ।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान भावनात्मक प्रतिध्वनि को पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ जोड़ता है, जो वृक्षारोपण को एक व्यक्तिगत और राष्ट्रीय मिशन में बदल देता है। उन्होंने कहा कि पेड़, माँ की तरह, जीवन, देखभाल और सुरक्षा प्रदान करते हैं ।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष  यशवंत सिंह ठाकुर, शाखा प्रबंधक  देवदत्त साहू, समिति प्रबंधक  राजेंद्र साहू,  कमलेश गुप्ता और समिति कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर,*स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की तरफ से आवश्यक जांच…
Cresta Posts Box by CP