बिलासपुर- निगरानी गुंडे बादाम की चेकिंग और समझाई स के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है। चोरों ने जिला कोर्ट एयर सरकारी अधिवक्ता के कार्यालय का ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया।जज के कमरे से लैपटॉप गायब हो गया ,चोरों ने अलमारी भी खंगाली ,सरकारी अधिवक्ता के कार्यालय की अलमारी भी खंगाली।चोरों क्या लेने आंये क्या ले गए ये पुलिस की जांच में पता चलेगा,पुलिस ने मामला जांच में ले लिया।

